Brekaing News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का टोंक दौरा, टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने सबसे पहले टोंक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व आत्माराम गोयल के निवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि अर्पित और शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस, इसके पश्चात पायलट ने छान सरपंच भवर लाल बैरवा के निवास पहुंचकर उनके पुत्र स्व कालू राम बैरवा के निधन पर श्रद्धांजलि की अर्पित, इससे पहले टोंक के रास्ते में सचिन पायलट का समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, वहीं गांव राधावल्लभपूरा में सचिन पायलट ने स्थानीय जनसभा को किय संबोधित, इस दौरान पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही करने वाली है राजस्थान में प्रवेश और यहां उसे मिलेगा ऐतिहासिक जनसमर्थन,’ वहीं सरकारी घोषणाओं को लेकर बोले पायलट- ‘सरकार जो घोषणा करती हैं उसको तय समय पर करना चाहिए पूरा और लाना चाहिए धरातल पर, क्योंकि घोषणा के बाद बढ़ जाती है लोगों की उम्मीद,’ वहीं OBC आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस पर बोले पायलट- ‘हमें इसमें किया है बहुत सुधार आगे भी इसमें किये जाएंगे सुधार, सरकार कर रही है इस पर काम’