मलिक की गिरफ्तारी पर ‘बवाल’, अघाड़ी सरकार के मंत्रियों-विधायकों का प्रदर्शन, BJP भी उतरी सड़कों पर: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर ‘बवाल’, बुधवार को स्पेशल PMLA कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए ED की हिरासत में भेजा, मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में आया एक बड़ा राजनीतिक भूचाल, महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों से जुड़े नेता केंद्र सरकार और भाजपा पर हैं हमलावर, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के लगभग सभी मंत्री, विधायक, सांसद और हजारों कार्यकर्ता मुंबई में मंत्रालय के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन, महाराष्ट्र की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सत्तारूढ़ दल से जुड़े मंत्री और नेता केंद्र सरकार और सेंट्रल एजेंसी के खिलाफ कर रहे हैं प्रोटेस्ट, इसके अलावा MVA से जुड़े कार्यकर्ता भी इस गिरफ्तारी के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन, दूसरी तरफ जवाब में भाजपा ने भी राज्य के कई रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन करने का किया ऐलान, नवाब मलिक पिछले कई महीने से समीर वानखेड़े और उनके जरिए बीजेपी पर कर रहे थे हमले, नवाब मलिक ने पहले ही कहा था- ‘सुना है कि मेरे घर जल्द आने वाले हैं मेहमान (ईडी)
RELATED ARTICLES