केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के ‘गढ़’ में घमासान!, नाराज दो बीजेपी पार्षदों ने पूनियां को भेजा इस्तीफा: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में घमासान, बाड़मेर से कांग्रेस के 3 विधायक दिल्ली में डाले हैं डेरा, बीजेपी के लिए भी अब बाड़मेर से हड़कंप मचाने वाली खबर, बालोतरा में भाजपा के दो नाराज पार्षदों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भेजा इस्तीफा, मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के गृह जिले बाड़मेर में घमासान, बाड़मेर जिले की बालोतरा नगर परिषद में है बीजेपी का बोर्ड, पार्षद सांवरलाल भाटी और हीना मेहर ने अपने काम नहीं होने से नाराज होकर भेजा इस्तीफा, अपने लेटर हेड पर जारी इस्तीफे में दोनों ने लगाया आरोप, बीजेपी के सभापति से लेकर पार्टी के पदाधिकारी कोई नहीं करता सुनवाई, जनता की समस्याओं को लेकर नहीं होती कोई भी सुनवाई, जनता के काम नहीं होने से आहत होकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, बालोतरा में बीजेपी के पास 45 में से सभापति सहित हैं 26 पार्षद इसमें से दो पार्षदों ने अपने इस्तीफे भेज दिए प्रदेश अध्यक्ष को, नगर परिषद में बीजेपी बोर्ड बनने के बाद से लगातार गुटबाजी की आ रही थी खबरें, बालोतरा बीजेपी का ये झगड़ा अब हो गया सार्वजनिक

केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के 'गढ़' में घमासान, नाराज दो बीजेपी पार्षदों ने पूनियां को भेजा इस्तीफा
केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के 'गढ़' में घमासान, नाराज दो बीजेपी पार्षदों ने पूनियां को भेजा इस्तीफा
Google search engine

Leave a Reply