राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का नागौर के मेड़ता में बजरी माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन अलसुबह 5 बजे हुआ समाप्त, पार्टी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जानकारी देते हुए कहा- बजरी माफियाओं के खिलाफ आरएलपी का था आज हल्ला बोल कार्यक्रम, हल्ला बोल में हमारी पार्टी के तीनों विधायक सुबह 5 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में माफियाओं के खिलाफ मौके पर गए, इसके बाद कई मांगों पर हमारी सहमति बनी प्रशासन के साथ, बजरी माफियाओं के खिलाफ 3 मुकदमे किए गए है दर्ज, अन्य मुकदमे भी शिकायत होगी तो होंगे दर्ज, बजरी की दरें कम करने के लिए एक टीम हमने बनाई है, एक सर्वे करके बजरी माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई, आज के बाद बजरी माफिया के अवैध नाके हट जाएंगे, बजरी माफियाओं की दादागिरी होगी खत्म, राज्य सरकार से भी हम इस मामले में करेंगे वार्ता



























