कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को थी जबलपुर के दौरे पर, यहाँ प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को किया था संबोधित, एक ओर जहां लोग प्रियंका गांधी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे थे, वहीं रैली के बीच राहुल गांधी को देखकर लोग रह गए हैरान, दरअसल भोपाल के रहने वाले राकेश कुशवाहा को देखकर लोग उन्हें ही समझ रहे थे राहुल गांधी, राकेश का चेहरा, बाल और दाढ़ी बिल्कुल है राहुल गांधी की तरह, और लोगों के बीच में वे राहुल गांधी के हमशक्ल के रूप में पहचाने जाते हैं, कार्यक्रम में जब लोगों ने उन्हें देखा तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए हो गए आतुर, वही इस बारे में जब राकेश से राहुल गांधी की तरह दाढ़ी और बाल रखने के संबंध पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे राहुल गांधी के हैं प्रशंसक और लोग अक्सर उन्हें समझ लेते हैं राहुल गांधी, अब सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर हो रही है वायरल, जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी उसी समय से उन्होंने राहुल गांधी की तरह शुरू कर दिया था दाढ़ी बढ़ाना, और अब लोग उन्हें चौंक जाते हैं देखते ही