Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरहार के डर से लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं गहलोत, जोधपुर को...

हार के डर से लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं गहलोत, जोधपुर को बांटने का निर्णय अविवेकपूर्ण – शेखावत

बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में दो जिले बनाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण, अविवेकपूर्ण, अनुचित और अनावश्यक करार दिया, कहा- सीएम गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए इस तरह से व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न करने का काम कर रहे है. यह कुकृत्य नहीं, पाप की श्रेणी में है

Google search engineGoogle search engine

Gajendra Singh on Cm Gehlot: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिले बनाने की घोषणा के बाद से विपक्षी नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. आज जोधपुर में दो जिले बनाने के निर्णय को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण, अविवेकपूर्ण, अनुचित और अनावश्यक करार दिया.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस तरह से जिले बनाए गए, जिस मानसिकता के साथ बनाए गए, जिस प्रयोजन के साथ बनाए गए, जिस तरीके से बनाए गए, यह अत्यंत निंदनीय है. सीएम गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए इस तरह से व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न करने का काम कर रहे है. यह कुकृत्य नहीं, पाप की श्रेणी में है.

मंत्री शेखावत ने इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनावों पर कहा कि राजस्थान की जनता ने पिछले साढ़े चार साल में जितने कष्ट देखे हैं. राजस्थान जिस तरह से हर मोर्चे पर विफल हुआ है. राजस्थान ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. राजस्थान ने जिस तरह से पेपरलीक के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. राजस्थान ने नए अपराध की दुनिया में जिस तरह नए कीर्तिमानी आंकड़े बनाए हैं. राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है. इन सबको लेकर जनता एक-एक दिन इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस डूबता जहाज, वादाखिलाफी और अविश्वास के चलते बसपा, कांग्रेस के लोग भाजपा में देख रहे हैं भविष्य -जोशी

मंत्री शेखावत ने कहा कि अभी जिस तरह की घोषणा करने का काम मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे हैं, वो घोषणाएं करने की क्यों आवश्यकता पड़ी? आवश्यकता इसलिए पड़ी है, क्योंकि उन्हें अब समझ में गया है कि साढ़े चार साल में जिस तरह से उनके कुशासन और कुव्यवस्था के कारण हालात बने हैं, अब राजस्थान की जनता उनको निकारने वाली है. उस डर से सीएम गहलोत अब इस तरह की घोषणाएं करके, जिनका कोई आधार और बजट सपोर्ट नहीं है, जनता को लुभाने की कोशिश की है, लेकिन यह कोशिश नाकाम होगी.

मंत्री शेखावत ने कहा कि वर्ष 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना उतना ही अवश्यंभावी है, जितना अवश्यतंभावी यह है कि कल का सूर्य पूरब दिशा से उदय होगा. इसके साथ ही मंत्री शेखावत ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अबकी बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार में आने वाली है.

शीघ्र जोधपुर प्रवास पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
मंत्री शेखावत ने बताया कि शीघ्र प्रधानमंत्री मोदी का जोधपुर प्रवास तय होने वाला है, जिसमें जोधपुर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग, बहुप्रतिक्षित एलीवेटेड रोड और एम्स में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास होगा, इसके साथ ही जोधपुर में रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उद्घाटन होगा. इसके अतिरिक्त भारत सरकार की कई परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन होगा, शीघ्र ही पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम तय होने वाला है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img