RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, अपने सरनेम में जोड़ा बिश्नोई, बताई असल वजह: उत्तरप्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को ट्वीटर पर बदला अपना नाम, जयंत चौधरी का ट्विटर पर पहले जयंत सिंह था नाम अब जिसे बदलकर उन्होंने कर दिया है जयंत सिंह बिश्नोई, अपना नाम बदलने का कारण बताते हुए जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है, ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बँटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से उठ जाएँ पर्दे,’ यहीं नहीं जयंत चौधरी आने अपना नाम बदलने का एक स्क्रीनशॉट भी अपने ट्विटर पर किया शेयर