सुभाष चंद्रा को समर्थन देकर बेनीवाल ने लिया किसान विरोधी निर्णय, वरना देते सुरजेवाला का साथ- मदेरणा: राज्यसभा चुनाव के रण में सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिया है निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन, ऐसे में ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को मिला हनुमान बेनीवाल पर हमला बोलने का एक और मौका, मदेरणा ने बेनीवाल ने इस निर्णय को बताया किसान विरोधी निर्णय, ट्वीट कर कहा- ‘भाजपा कि B टीम है रालोपा, यह है किसान विरोधी निर्णय, कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला है किसान वर्ग से, किसान हितैषी होते तो लेते सुरजेवाला पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय, किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से तोड़ा था गठबंधन, अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को देंगे वोट, जिनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहता था खालिस्तानी, हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और!’ हालांकि हनुमान बेनीवाल में बहुत पहले ही कर दिया था एलान, बीजेपी-कांग्रेस को नहीं किसी निर्दलीय को देगी RLP अपना समर्थन