रीता बहुगुणा के बयान पर बोले पायलट- सचिन तेंदुलकर से की होगी बात, मेरे से बात करने की नहीं है हिम्मत: सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने की सभी अटकलों को लगा पूर्ण विराम, पायलट ने खुद खारिज की ऐसी अफवाहों को, उत्तरप्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बाद लोगों ने उड़ा दी थी सचिन पायलट की अफवाहें, हाल ही में यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया था पायलट को लेकर बयान, कहा था कि उनकी सचिन पायलट से हुई है बात और वह जल्दी ही हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, अब रीता बहुगुणा जोशी के बयान पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा- ‘उनकी बात सचिन पायलट नहीं बल्कि हुई होगी सचिन तेंडुलकर से, मुझसे इस तरह की बात करने की उनके पास नहीं है हिम्मत,’