विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में सियासी सरगर्मी तेज, TMC के दिग्गज नेता की होगी घर वापसी!: बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान TMC छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं का बीजेपी से हुआ मोहभंग, तो वहीं बहुत TMC छोड़ चुके मुकुल रॉय आज कर सकते हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात, दोपहर तीन बजे कोलकाता स्थित TMC मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में मुकुल रॉय हो सकते हैं TMC में शामिल, ममता बनर्जी की मौजूदगी में आज वापसी सम्भव, 2017 में मुकुल रॉय ने बीजेपी की सदस्य्ता की थी ग्रहण