‘बढ़ती महंगाई से घर चलाना हुआ दुश्वार, मदद की बजाय जनता की मुसीबत बढ़ा रही मोदी सरकार’-पायलट: कोरोना काल में बढ़ती महंगाई से जनता हुई त्रस्त, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की रोजाना बढ़ती कीमतों से आमजन में आक्रोश, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का केन्द्र सरकार पर निशाना, पायलट ने किया ट्वीट- ‘केंद्र सरकार इस कोरोना काल में भी आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता पर आए दिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि करके महंगाई का बढ़ाई रही है बोझ, बढ़ती महंगाई से आम आदमी के लिए घर चलाना हुआ दुश्वार, इस संकट काल में सरकार का लोगों की मदद करने का दायित्व बनता है न कि मुसीबतें बढ़ाना’, पायलट ने ट्वीट में एक फोटो भी की है पोस्ट, इस फोटो में लिखा है- ‘भाजपा सरकार आर्थिक मुद्दों साबित हुई है नाकाम, बीजेपी महंगाई कम कर आई थी सत्ता में, अब भाजपा सरकार देशवासियों से कर रही विश्वासघात’, महंगाई के मुद्दे पर पहले भी सचिन पायलट घेर चुके हैं मोदी सरकार को, 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के 25 रुपए बढ़े हैं दाम, कोरोना काल में 4 मई से अब तक 34 बार बढ़ाई गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 110 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल

मदद की बजाय जनता की मुसीबत बढ़ा रही मोदी सरकार'-पायलट (File Photo)
मदद की बजाय जनता की मुसीबत बढ़ा रही मोदी सरकार'-पायलट (File Photo)

Leave a Reply