प. बंगाल विधानसभा सत्र के पहले दिन बरपा हंगामा, राज्यपाल धनखड़ नहीं पढ़ पाए अभिभाषण: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद पहला विधानसभा सत्र, पहले दिन राज्यपाल को पढ़ना था अभिभाषण, चुनाव पूर्व और बाद में हुई हिंसा पर भाजपा के विधायकों ने किया हंगामा, TMC के विधायकों से हुई तनातनी, हंगामे के चलते राज्यपाल धनखड़ नहीं पढ़ पाए अभिभाषण, हंगामे के चलते 5 मिनट ही चल पाई आज की कार्यवाही, अभिभाषण बिना पढ़े ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को दी औपचारिक विदाई, इससे पहले विधानसभा चुनाव के पहले और बाद में हुई हिंसा का अभिभाषण में नहीं किया गया था जिक्र, राज्‍यपाल अपने भाषण में बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा के बारे में कहना चाहते थे अपनी बात, राज्यपाल धनखड़ को सरकार ने ऐसा करने से किया मना विधानसभा सत्र में राज्‍यपाल जो भाषण देता है वह राज्‍य सरकार की ओर से किया जाता है तैयार, राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ ने भाषण को लेकर जताई थी आपत्ति लेकिन सरकार ने किया, अभिभाषण कैबिनेट से हो चुका है पास

प.बंगाल विधानसभा सत्र के पहले दिन बरपा हंगामा(File Photo)
प.बंगाल विधानसभा सत्र के पहले दिन बरपा हंगामा(File Photo)

Leave a Reply