ब्रिटेन के अगले PM होंगे ऋषि सुनक, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को मिला 200 सांसदों का समर्थन: भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश PM होंगे ऋषि सुनक, सुनक को मिला 200 सांसदों का समर्थन, ऋषि सुनक के नाम का हुआ आधिकारिक एलान, 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, वही इससे पहले PM पद की रेस में सुनक से मुकाबला कर रहीं पेनी मोरडौंट ने नाम लिया वापस,वही पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम ले लिया था वापस,बता दे चार दिन पहले लिज ट्रस ने इकनोमिक क्राइसिस के कारण प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा, जिसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम था सबसे आगे