पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव परिणाम आज, थोड़ी ही देर में आने शुरू होंगे रुझान, मेघालय की 60 विधानसभा सीट और नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को हुआ था मतदान, जबकि, त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को हुआ था मतदान, एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की बनती दिख रही है सरकार, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के बन रहे हैं आसार, तीनों ही राज्य में जमकर हुई है वोटिंग, इसके अलावा आज तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) सीट, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और झारखंड की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी किए जाएंगे घोषित, इन सीटों पर 27 फरवरी को हुआ था मतदान, साथ ही, महाराष्ट्र में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज किए जाएंगे घोषित, पूर्वोत्तर में कांग्रेस की जगह ले चुकी भाजपा तीनो राज्यों में अपनी जीत को लेकर है आश्वस्त, त्रिपुरा में 87.76 फीसदी, नागालैंड में 85.90 फीसदी और मेघालय में 85.27 फीसदी हुआ है मतदान, मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से की एक गुप्त मुलाकात, जिसकी सियासी गलियारों में है जबरदस्त चर्चा



























