पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है,लेकिन स्थिति लगभग हुई साफ, रुझानों में नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को मिला बहुमत, वही त्रिपुरा के रुझानों में भी BJP+ को मिला बहुमत, तो मेघालय के रुझानों में NPP उभरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में, नगालैंड में भाजपा गठबंधन को 37 सीटों और त्रिपुरा में 34 सीटों पर है बढ़त, मेघालय में NPP 26 सीटों पर आगे,तो वही प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे जाएंगे भाजपा मुख्यालय और 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देंगे स्पीच, बता दे मेघालय की 60 विधानसभा सीट और नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को हुआ था मतदान, जबकि, त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को हुआ था मतदान, चुनावी रिजल्ट पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा- क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा है कि केंद्र ने क्षेत्र में शांति और विकास लाने के लिए कितनी बारीकी और ईमानदारी से काम किया है, चाहे वह राजमार्ग बनाने जैसी बड़ी परियोजनाएं हों या उन्हें पेयजल, मुफ्त राशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हो, हालांकि मेघालय में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा, क्योंकि वह पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद केवल तीन सीटों पर है आगे