राजपथ का पुन: नामकरण कर कर्तव्य पथ करना स्वागत योग्य- कांग्रेस विधायक ने की केंद्र की तारीफ: गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के तहत आने वाले कर्तव्य पथ का उद्धघाटन, केंद्र के इस निर्णय को लेकर हो गई है सियासत शुरू, कांग्रेस जहां इस फैसले का कर रही है विरोध तो वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मोदी सरकार की ओर से दिल्ली के राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किए जाने का किया स्वागत, सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘राजपथ का पुन: नामकरण कर कर्तव्य पथ करना है स्वागत योग्य निर्णय, अंग्रेजों का राज चला गया, उनका हर इमारत पर नाम भी बदला जाना चाहिए’ बता दें कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव दिया था नई दिल्ली नगर परिषद में, जिसके बाद नाम बदलने को दे दी गई मंजूरी, जिसके बाद से अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का रास्ता अब कर्तव्य पथ के तौर पर जाना जाएगा