मैडम राजे पहुंची जोधपुर, एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं ने ढोल नंगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो दिवसीय जोधपुर दौरा, दिल्ली से सीधे जोधपुर पहुंची मैडम राजे का एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर ही बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों से हुआ राजे का स्वागत, वसुंधरा राजे जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो वसुंधरा राजे जैसा हो के नारों से गुंजा एयरपोर्ट, इस दौरान समर्थकों में लगी मैडम राजे के साथ सेल्फी लेने की होड़, एयरपोर्ट से मैडम राजे सीधे रणसी गांव के लिए हुईं रवाना, जहां मैडम राजे भाजपा नेता स्वर्गीय रावत राम खोजा के आवास पर जाकर देंगी श्रद्धांजलि, इसके बाद मैडम राजे ऑल इंडिया लाइम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, इसके बाद मैडम राजे का देर रात तक वापस जोधपुर लौटने का है कार्यक्रम और जोधपुर में ही करेंगी रात्रि विश्राम, इसके बाद कल जोधपुर पहुंच रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत कर उनके साथ पार्टी कार्यक्रम में करेंगी शिरकत