सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को राहत, फोन टेपिंग प्रकरण में अब अगले साल होगी सुनवाई: सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा से जुड़ा फ़ोन टेपिंग प्रकरण, लोकेश शर्मा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर टली सुनवाई, अब अगले साल 13 जनवरी तक सुनवाई, गिरफ्तारी से राहत और एफआईआर रद्द करने पर होनी थी बहस, लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से मिली हुई है राहत, दिल्ली हाईकोर्ट दो सुनवाई में शर्मा को दो बार गिरफ्तारी से दे चुका है राहत, अगस्त में हुई सुनवाई के समय अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को की थी तय, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल मार्च अंत में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीएम के तत्कालीन ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर दर्ज, शेखावत ने राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए लोकेश शर्मा को बनाया था नामजद आरोपी, पायलट खेमे की बगावत के वक्त लगे थे फोन टैपिंग के आरोप
RELATED ARTICLES