कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर: तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हुए ठीक, कुल मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक लेकिन दो लाख एक्टिव मरीज, 15,689 पहुंचा मौतों का आंकड़ा, बीते दिन 18,661 नए संक्रमित मिले और 380 को गंवानी पड़ी जान, करीब करीब सभी राज्यों में हालात आ रहे काबू में लेकिन नए मरीज बढ़ा रहे मुसीबतें, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडू में 50 हजार से ज्यादा संक्रमित जबकि 12 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा मरीज, फिलहाल कोई भी राज्य कोरोना मुक्त नहीं

Corona Update
Corona Update

Leave a Reply