किसानों को बिजली आपूर्ति के संबंध में सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा सीएम अशोक गहलोत को पत्र, लिखा- नागौर जिले के विभिन्न उपखंड के किसानों ने मुझे करवाया है अवगत, कि सरकार की घोषणा के क्रम में किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है सुचारू, इसलिए किसानों को करना पड़ा रहा है समस्या का सामना, आप तत्काल प्रभाव से अजमेर डिस्कॉम के जिम्मेदारों को करें निर्देशित, किसानों को 7 से 8 घंटे बिना ट्रिपिंग के बिजली आपूर्ति करने के निर्देश करें जारी

Img 20201106 173728
Img 20201106 173728

Leave a Reply