पायलट समर्थक विधायक रमेश मीणा का बगावती ट्वीट, बिना नाम लिए साधा अपनी ही सरकार पर निशाना: सचिन पायलट के कट्टर समर्थक करौली विधायक रमेश मीणा का एक ट्वीट सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय, रमेश मीणा ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में एक बार फिर साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘जनता की आवाज़ दबा दे ये है किस के बस की बात, हर वो शीशा टूटेगा जो पत्थर से टकराएगा, जनता सब जानती है जिद पर आ जायें तो क्रान्ति है,’ हाल ही में विधानसभा में बैठने की व्यवस्था को लेकर स्पीकर सीपी जोशी से हुई थी रमेश मीणा की जबरदस्त भिड़ंत, इसके बाद मीणा ने विधानसभा के बाहर अपनी ही सरकार पर लगाए थे आरोप, बिना माइक वाली सीटें देकर अल्पसंख्यक विधायकों-मंत्रियों की आवाज दबाने के आरोप, ऐसे में आज सामने आए रमेश मीणा के इस बगावती ट्वीट के निकाले जा रहे सियासी मायने

Img 20210312 095134
Img 20210312 095134
Google search engine