राजस्थान: बागी मंत्री ने पूछा-हमें क्यों किया गया बर्खास्त, मंत्री पद से हटाए जाने पर बोले विश्वेन्द्र सिंह- हमने ऐसी क्या गलती की जिसकी वजह से हमें किया गया बर्खास्त, हम लोगों ने कहां दिया पार्टी विरोधी बयान, हम लोग सिर्फ पार्टी आलाकमान का ध्यान करना चाहते थे आकर्षित, जिन वादे के लिए जनता ने हमें चुना, उसको हम जनता को नहीं कर पा रहे थे डिलीवर, बर्खास्त होने की नहीं है चिंता, बल्कि मैं अब जनता की ज्यादा कर पाऊंगा सेवा, जिस जनता ने हमें चुन कर भेजा है, उसके लिए मुख्यमंत्री जी के पास क्या है

Vishvendra Singh
Vishvendra Singh

Leave a Reply