रावत की आलाकमान से गुहार- पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से करो मुक्त, जन्मभूमि को नहीं दे पा रहा समय: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी नेतृत्व से एक बार फिर पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त करने की लगाई गुहार, पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर लगाई गुहार, लिखा- मैं जन्मभूमि के साथ करूं न्याय तभी कर्मभूमि के साथ भी कर पाऊंगा न्याय, मैंने निश्चय किया है कि लीडरशिप से प्रार्थना करूं कि अगले कुछ महीने मैं उत्तराखंड के लिए पूर्ण रूप से रह सकूं समर्पित, इसलिए पंजाब में जो है मेरा वर्तमान दायित्व, उस दायित्व से मुझे कर दिया जाए मुक्त’, पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं अगले साल की शुरुआत में, पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हैं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, हरीश रावत उत्तराखंड में हैं कांग्रेस का प्रमुख चेहरा, ऐसे में अब पंजाब कांग्रेस प्रभारी के तौर पर खुद की सेवाएं देने में कर रहे हैं असहज महसूस

रावत की कांग्रेस आलाकमान से गुहार(file photo)
रावत की कांग्रेस आलाकमान से गुहार(file photo)

Leave a Reply