राउत ने लिखा राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र- ED कर रही है परेशान, राजनीतिक मालिक की बन गई है कठपुतली: महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू को लिखा पत्र, ED द्वारा उनके और उनके परिवार के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को लेकर लिखा पत्र, संजय राउत ने कहा- ‘महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने से इनकार करने के बाद एजेंसी उनके और परिवार के पड़ गई है पीछे और करने लगी है परेशान, ईडी जैसी जांच एजेंसी अपने राजनीतिक मालिक की बन गई है कठपुतली, अधिकारियों ने खुद यह बात मानी है कि उनके बॉस ने मुझे ठिकाने लगाने को कहा है, वे राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने के लिए चाहते थे मुझे जरिया बनाना, तुम्हारा हाल वही होगा जो पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री का हुआ और वो कई साल जेल में पड़े रहे’

ED कर रही है परेशान
ED कर रही है परेशान
Google search engine