प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र- 10 दिन में कर्जमाफ़ी सहित बिजली बिल आधा करने का किया वादा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार 10 फरवरी को डाला जाएगा पहले चरण के लिए मतदान, पहले चरण के मतदान को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने किया अपना अपना घोषणा पत्र, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने आज जारी किया अपना घोषणा पत्र, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में ‘उन्नति विधान’ के नाम से कांग्रेस का घोषणापत्र किया जारी, जिसके अनुसार- ‘सरकार बनने पर 10 दिन में होगा किसानों का पूरा कर्ज माफ, 2500 में गेहूं धान, 400 में गन्ना और बिजली बिल किया जाएगा आधा, कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों को 25,000 की दी जायेगी मदद, 20 लाख रोजगार के लिए पूरा खाका करेंगे तैयार, 12 लाख तो पद पहले से खाली हैं जो भाजपा ने नहीं भरे, ये 12 लाख भरेंगे और 8 लाख रोजगार करेंगे पैदा’ घोषणा पत्र जारी करते वक़्त बोली प्रियंका- ‘हमने जितने भी घोषणा पत्र जारी किए हैं, उसमें दर्ज बातें हैं आम जनता के सुझाव, हमने अपने घोषणा पत्र में यह दर्ज किया है कि हम कैसे करेंगे प्रदेश का विकास’

प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र
प्रियंका ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र
Google search engine