बाल विवाह रजिस्ट्रेशन पर गहलोत सरकार के यूटर्न पर राठौड़ का तंज- देर आए दुरुस्त आए! चेताया था..: बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल पर राजस्थान सरकार का यूटर्न!, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधेयक वापस लेने के संकेत दिए, बोले- ‘गवर्नर साहब से करेंगे निवेदन, सरकार को वापस भेज दें बिल’, राज्य सरकार के यू टर्न पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का तंज- ‘देर आए दुरुस्त आए!, राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक 2021 पर अगर कांग्रेस सरकार ने कानूनी राय और अध्ययन वक़्त रहते पहले ही किया होता, तो आज सरकार के समक्ष बिल को लेकर इस तरह से यूटर्न लेने की नहीं आती नौबत, इस बिल को लेकर राजस्थान विधानसभा में मेरे और विपक्ष के सभी साथी विधायकों द्वारा सरकार को कई बार चेताया गया, यह संशोधन बिल बाल-विवाह को बढ़ावा देकर नकारात्मक परिणामों को बनाएगा प्रभावी, लेकिन नहीं मानी सरकार और आज हम सभी की यह बात हो रही है सही साबित’, 17 सितंबर को ही विधानसभा में शादियों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन बिल को किया गया था पारित, इसमें बाल विवाह का भी रजिस्ट्रेशन करने का है प्रावधान, विवाद के बाद इस बिल को फिलहाल राज्यपाल ने रोक रखा है अपने पास

राठौड़ का तंज- देर आए दुरुस्त आए!
राठौड़ का तंज- देर आए दुरुस्त आए!

Leave a Reply