RAS प्री- 2021 परिणाम रद्द, हाईकोर्ट ने फिर से रिजल्ट जारी करने के दिए आदेश, मुख्य परीक्षा टलना तय!: राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, RAS प्री 2021 परीक्षा परिणाम किया गया रद्द, हाईकोर्ट ने विवादित 5 प्रश्नों को विशेषज्ञ कमेटी के पास पुनः भेजने का दिया आदेश, हाईकोर्ट में जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की अदालत ने इस मामले में अंकित शर्मा व अन्य की याचिका पर दिया आदेश, याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी, अधिवक्ता रघुनंदन शर्मा, शोभित झांझरिया और आमिर खान ने की पैरवी, RAS भर्ती-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2021 को हुई आयोजित, 19 नवंबर, 2021 को जारी किया गया था परिणाम, RPSC ने 20,102 अभ्यर्थियों को RAS प्री परीक्षा में किया था पास, प्री परीक्षा परिणाम रद्द होने से मुख्य परीक्षा पर मंडराए संकट के बादल, 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाली है RAS मुख्य परीक्षा, RPSC को अब फिर से प्री का रिजल्ट करना होगा जारी, दो दिन के शॉर्ट नोटिस रिजल्ट जारी करवाकर फिर से मैन्स करवाना नहीं दिख रहा है संभव, ऐसे में माना जा रहा है कि RAS मैन्स का टलना है तय