ठाकरे के कान के नीचे लगाने वाले बयान के बाद गिरफ्तार हुए राणे का बढ़ा BP, कोर्ट से भी नहीं मिली राहत: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद मोदी के मंत्री नारायण राणे का बढ़ा बीपी, डॉक्टर ने राणे को अस्पताल में भर्ती करवाने की दी सलाह,रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट से भी नहीं मिली कोई राहत, संगमेश्वर थाने में बढ़ा राणे का ब्लड प्रेशर, बीजेपी का महाराष्ट्र सरकार पर हमला- ‘राणे की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र की हत्या, बदले की राजनीति कर रही है ठाकरे सरकार, संजय राउत कैसे बयान देते हैं सबको पता है, वसूली के आरोपी अनिल परब पर कार्रवाई क्यों नहीं, महाराष्ट्र के 42 मंत्रियों में से 27 के खिलाफ मामले दर्ज, इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है ठाकरे सरकार’, इधर पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राणे के बयान से किया किनारा- ‘हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे के बयान का नहीं करते हैं समर्थन, लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी उनके साथ है खड़ी’, फडणवीस ने कहा- ‘शर्जिल उस्मानी ने भारत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल, लेकिन उसके खिलाफ दर्ज नहीं हुई कोई एफआईआर, लेकिन राज्य सरकार ने नारायण राणे के खिलाफ दर्ज करवा दी एफआईआर, फडणवीस ने आज हुई हिंसा सरकार द्वारा है प्रायोजित, यह सरकार है पुलिस ‘जिवी’, संईयां भए कोतवाल तो डर काहे का’, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मलाड़ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा था- ‘मैं होता तो कान के नीचे रखता’

ठाकरे के कान के नीचे लगाने वाले बयान के बाद गिरफ्तार हुए राणे का बढ़ा BP(FILE PHOTO)
ठाकरे के कान के नीचे लगाने वाले बयान के बाद गिरफ्तार हुए राणे का बढ़ा BP(FILE PHOTO)
Google search engine