राहुल का मोदी सरकार पर हमला- ’70 साल में जो देश में बनी पूंजी उसे सरकार ने 3-4 मित्रों को बेच दिया’: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेसवार्ता, मोदी सरकार पर जमकर किया हमला, ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप’ योजना पर किया हमला, संगठन महासचिव वेणुगोपाल, नेता सुरजेवाला और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम हैं मौजूद, राहुल गांधी ने कहा- ‘बीजेपी और नरेन्द्र मोदी का नारा था 70 साल में कुछ नहीं हुआ, फाइनेंस मिनिस्टर 70 साल में जो पूंजी बनी थी उसको बेचने का निर्णय लिया, प्रधानमंत्री ने सबकुछ बेच दिया, हिंदुस्तान के युवाओं से रोजगार छीना, कोरोना में मदद की नहीं, किसानों के लिए बनाए काले कानून’, राहुल ने मोदी सरकार पर तंज सकते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री अपने मित्रों को क्या क्या बेच कर दे रहे हैं, अपने मित्रों को दे रहे हैं गिफ्ट, क्या किसको जाएगा इसका पहले ही हो चुका है फैसला’, राहुल गांधी ने कहा- ‘सड़क और रेलवे को बेच रही है सरकार, नेशनल हाईवे, रेलवे रीढ़ की हड्डी, 400 स्टेशन 150 ट्रेनें, बेचने की तैयारी, पावर ट्रांसमिशन का नेटवर्क बेचा, BSNL के टावर, एयरपोर्ट बेचे, वेयर हाउस भी बेच रही है मोदी सरकार’, राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इन सबको बनाने में लगे हैं 70 साल, ये सब दिया जा रहा है 3 से 4 लोगों को, बेची जा रही है देश की पूंजी’, निजीकरण पर कांग्रेस का पक्ष रखते हुए राहुल ने कहा- ‘कांग्रेस निजीकरण के खिलाफ नहीं, निजीकरण कीजिए लेकिन देश को नुकसान नहीं पहुंचाएं, जैसे जैसे ये सब बिकेगा, रोजगार मिलना होगा खत्म’, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा- ‘बेची जा रही है हिंदुस्तान की पूंजी, नरेन्द्र मोदी अपने दो तीन मित्रों के लिए युवाओं पर कर रहे हैं आक्रमण’