किसान आंदोलन के समाप्त होने की खबरों के बीच राकेश टिकैत का बड़ा बयान: 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा और झंडारोहण को लेकर बोले टिकैत- ‘जिसने झंडारोहण किया और जिसने किसानों को भड़काया, उसके मोबाइल के लास्ट 2 महीने की कॉल डिटेल की जांच हो, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में जांच समिति बने, हमारे लिए तिरंगे का सम्मान सबसे पहले है, यह आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है,’ वहीं किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि आंदोलन समाप्त नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा, आप गिरफ्तार करना चाहें तो कर सकते हैं

Img 20210128 Wa0188
Img 20210128 Wa0188
Google search engine