गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, प्रशासन ने जबर्दस्ती की तो फांसी लगाऊंगा: कहा- मैं अपने सरदार साथियों और धरने को छोड़कर नहीं जाऊंगा, किसान के साथ में धोखा हुआ है, आंदोलन जारी रहेगा, जिस काम के लिए यहां आए हैं उन तीनों कानूनों को वापस लेना ही होगा, अगर पुलिस प्रशासन ने जोर-जबर्दस्ती की तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी, मैं यहीं मंच पर फांसी लगाऊंगा, यहां बीजेपी नेताओं द्वारा गुंडागर्दी की करवाई जा रही है, पहले हम यहां से राजी से हटने को तैयार थे, लेकिन अब किसी कीमत पर नहीं हटूंगा, यहां कोई गिरफ्तारी नहीं होगी, यहां गोली चलेगी, मेरी गिरफ्तारी के बाद में मेरे या मेरे साथियों के साथ क्या होगा, यह सब हमें पता है, इसलिए कोई गिरफ्तारी नहीं होगी, मैं नहीं जाऊंगा अपने साथियों को छोड़कर,’ सभी किसानों से बोले टिकैत- आप यही बैठ जाएं, अपने गद्दे रजाई लेकर बैठ जाएं, यहीं लंगर लगेगा, बहादुर कौम के लोग छोड़कर नहीं जाते

Indian Farmers Union Leader Rakesh Tikait
Indian Farmers Union Leader Rakesh Tikait
Google search engine