राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना में गर्माई सियासत, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूरे घटनाक्रम की निंदा, कहा- राजस्थान के गृह और मुख्यमंत्री दोनों ही है अशोक गहलोत, फिर भी जल रहा है राजस्थान, मुख्यमंत्री गहलोत को राजस्थान की तुलना मणिपुर से करने पर होती थी पीड़ा, हमने हमेशा कहा था कि राजस्थान के हालात मणिपुर से है बदतर, परंतु मुख्यमंत्री गहलोत को सुननी नहीं थी, प्रतापगढ़ का वीडियों तो अब मुख्यमंत्री गहलोत के भी पास भी पहुंच चुका होगा, क्या मुख्यमंत्री को अभी भी राजस्थान के बदतर हालत नजर नहीं आते, आपके मंत्रियों को तो मर्दानगी नजर आती है, आपकी सरकार के 90 दिन बचे है और 1600 महिलाओं की सुरक्षा खतरे मैं है, परंतु मुख्यमंत्री को क्या लेना देना है