राजस्थान दौरे से पहले प्रतापगढ़ में हुई मणिपुर जैसी घटना पर बोले जेपी नड्डा

jp nadda
jp nadda

राजस्थान दौरे से ठीक पहले प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ट्वीट कर कहा- राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो है चौंकाने वाला, इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से है नदारद, मुख्यमंत्री और मंत्री गुट झगड़ों को निपटाने में है व्यस्त और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में हो रहा है व्यतीत, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से किया जा रहा है नजरअंदाज, आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना आती रहती है सामने, राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सिखाएगी सबक

Google search engine