हरियाणा में एक बार फिर हुआ बड़ा खेला, निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा और बीजेपी के पंवार जीते, माकन की हुई हार: हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुआ बड़ा दिलचस्प मुकाबला, मतगणना में हुआ बड़ा ‘खेला’, रिकाउंटिंग में कांग्रेस के राज्यसभा उमीदवार अजय माकन की हुई हार और जीते निर्दलय उमीदवार कार्तिकेय शर्मा, वही भाजपा के उमीदवार कृष्ण पंवार की भी हुई जीत, आपको बता दे इससे पहले मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हुई थी जीत घोषित, लेकिन रिकाउंटिंग पर अल सबह शनिवार 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई, तो इसके तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया, बता दे कांग्रेसी विधायक भरत भूषण बत्रा ने बताया है कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन को 30 वोट मिले थे, परंतु एक वोट रद्द हो गया, जिस कारण 29 वोट रह गए, पहले मिस कम्युनिकेशन हो गया था और हरियाणा कांग्रेस से गलत ट्वीट हो गया, वही सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए है, एक हमारे उम्मीदवार थे और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें हमने समर्थन दिया
RELATED ARTICLES