पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अनदेखी से बिफरे राजनाथ, कार्यकर्ताओं को दी हिदायत: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने दी लखनऊवासियों को 1710 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, योगी सरकार के इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की गई अनदेखी, पुरे सभागार में कहीं भी नहीं थी अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर, अटल की अनदेखी देख समारोह में शिरकत करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं पर बिफर पड़े, मंच से अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा- ‘बिना अटल के हम लखनऊ की कल्पना भी नहींं कर सकते, मैं जब एयरपोर्ट से चला तो मैंने देखीं बहुत सी होर्डिंग्स, लेकिन सभी में अटल जी का चित्र मिला गायब, हम सब के कई चित्र लगे थे, लेकिन अटल जी का नहीं था एक भी चित्र, यहां मंच पर भी लगे होर्डिंग में नहीं है अटल जी का चित्र, उनका चित्र जरूर लगा होना चाहिए, यह तो ठीक नहीं है, आगे से नहीं होना चाहिए ऐसा’
RELATED ARTICLES