भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा हाईकोर्ट में दायर राजस्थान विधानसभा के 81 कांग्रेस विधायकों के त्याग पत्र संबंधित प्रकरण में आया नया मोड़, मामले विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय से पूर्व प्री मैच्योर स्टेज पर राजेन्द्र राठौड़ द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को लेकर निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने प्रस्तुत किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 157 के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, संयम लोढा ने इसे आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान 24 जनवरी को सदन में उठाने की मांगी अनुमति, लोढा ने प्रस्ताव में कहा कि- कांग्रेस के 81 विधायकों के त्याग पत्र का मामला विचाराधीन था और विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकरण में नहीं दिया था अपना कोई निर्णय, उससे पूर्व ही राठौड़ द्वारा 1 दिसम्बर 2022 को जनहित याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने से न केवल की गई विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना, बल्कि राजस्थान विधानसभा के विशेष अधिकारों का भी किया गया है हनन, लोढा ने इस प्रस्ताव के जरिये 24 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव उठाने की मांगी अनुमति, सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार भी हैं सरकार को समर्थित सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा