सीएम गहलोत द्वारा क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति के गठन के निर्देश का राजेंद्र राठौड़ ने जताया विरोध, कहा- सरकार द्वारा जिला, उपखण्ड, ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर क्वारेंटाइन प्रबंधन समिति के गठन में विभिन्न श्रेणियों के नौकरशाहों के अधीनस्थ जनप्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाना लोकतंत्र का अपमान है, अशोक गहलोत जी समितियों में अध्यक्षता जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने का निर्देश दें

Rajendra Rathore 4413243 835x547 M(1)
Rajendra Rathore 4413243 835x547 M(1)
Google search engine