राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, पूनियां होंगे उपनेता प्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

rajasthan bjp
rajasthan bjp

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर राजेंद्र राठौड़ के नाम पर लगी मुहर, तो सतीश पूनियां होंगे उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायक दल की बैठक में आधिकारिक तौर पर लगी मुहर, वसुंधरा राजे ने राठौड़ के नाम का रखा प्रस्ताव पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बनाया गया उपनेता प्रतिपक्ष, चुनावी वर्ष में पार्टी नेता नहीं चाहते किसी को भी नाराज करना इसलिए पूनिया को उपनेता के पद पर किया गया एडजस्ट, राजेंद्र राठौड़ ने नियुक्ति के बाद वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार, अपने संबोधन में राठौड़ बोले- जमीनी स्तर के नेता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनकर उपकृत किया विशाल परम्पराओं को निभाऊंगा, बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष पद से पूनिया को हटाकर की गई थी सीपी जोशी की ताजपोशी, ऐसे में पूनिया को एडजस्ट किया गया उपनेता के पद पर, विधायक दल की बैठक में सब्जी विधायकों से दोनों नामों पर ली गई सहमति, बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रभारी विजय राहटकर, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर सहित सभी भाजपा विधायक रहे मौजूद

Google search engine