Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमहाराष्ट्र में सावरकर पर सियासी राजनीति, बीजेपी-शिंदे गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन,...

महाराष्ट्र में सावरकर पर सियासी राजनीति, बीजेपी-शिंदे गुट ने किया शक्ति प्रदर्शन, अब MVA की बारी

वीर सावरकर को सम्मान देने के लिए ‘सावरकर गौरव यात्रा’ में शामिल हुए बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना के नेताओं सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता, 200 से अधिक मोटरसाइकिल सवारों ने भी लिया भाग, शाम को महाविकास अघाड़ी संगठन दिखाएगा अपनी ताकत

Google search engineGoogle search engine

BJP-Shinde faction did a show of strength: महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर शुरू हुई सियासत अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. देश में वीर सावरकर के योगदान को सम्मान देने तथा उनके खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र के प्रदेश के ठाणे शहर में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ के बहाने शिंदे गुट की शिवसेना ने शक्ति प्रदर्शन किया. हिंदुत्व विचारक दिवंगत सावरकर को सम्मान देने के लिए सैकड़ों लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा में बीजेपी ने भी भागीदारी निभाई. यात्रा में भाग लेने वाले लोगों पर फूलों की बरसात की गई. आज शाम को ही महाविकास अघाड़ी संगठन भी संभाजीनगर में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता जुटेंगे.

इससे पहले सावरकर को सम्मान देने के लिए भाजपा और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना सहित सैकड़ों लोगों ने ‘सावरकर गौरव यात्रा’ भाग लिया. लोगों ने भगवा टोपियां पहनकर यात्रा में भाग लिया जिन पर ‘मी सावरकर’ (मैं सावरकर हूं) तथा अन्य संदेश लिखे थे. यात्रा में भागीदार बने सभी लोगों ने ठाणे शहर में राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की, जहां से यात्रा आरंभ हुई थी.

यह भी पढ़ें: जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है, बीजेपी के धरना प्रदर्शन में गहलोत सरकार पर गरजे भाजपा के दिग्गज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं ने एक अस्थायी ‘रथ’ पर सवार होकर यात्रा में भाग लिया और शहर के चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली यात्रा के दौरान नागरिकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. यात्रा में भाग लेने वाले लोगों पर फूलों की बरसात की गई. इनमें से 200 से अधिक मोटरसाइकिल और करीब 100 ऑटो रिक्शा पर सवार होकर शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए.

बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, ठाणे से विधायक संजय केलकर, ठाणे भाजपा प्रमुख और विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखरे, पूर्व महापौर नरेश म्हास्के, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई अन्य स्थानीय नेताओं सहित भारी संख्या में महिलाओं ने भी यात्रा में भाग लिया.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img