‘राजीव’ आज भी प्रासंगिक!, दो ध्रुवों को लाए एक मंच, पीसीसी में पायलट-डोटासरा ने शेयर किया मंच: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती पर पीसीसी में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व पीसीसी चीफ और विधायक सचिन पायलट आए एक मंच पर, लंबे अर्से के बाद पायलट और डोटासरा ने मंच किया शेयर, राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है वीडियो, इधर, मंत्रिमंडल पुनर्गठन की सुगबुगाहट के बीच आज पायलट का मंच पर दिखना बना चर्चा का विषय, सियासी गलियारों में है चर्चा, सचिन पायलट के फिर से पीसीसी की कमान संभालने की चर्चा, जानकार सूत्रों ने दी जानकारी, दिल्ली आलाकमान और सीएम गहलोत में इस बात को लेकर सहमति बनने की खबर, प्रियंका गांधी के विदेश दौरे से लौटने का हो रहा है इंतजार, राजस्थान की सियासी कलह की क्राइसिस मैनेजर थी प्रियंका गांधी, उनके बिना नहीं लिया जा सकता है कोई भी निर्णय, आज या कल में प्रियंका गांधी के विदेश दौरे से लौटने की है सूचना

'राजीव' आज भी प्रासंगिक!, दो ध्रुवों को लाए एक मंच
'राजीव' आज भी प्रासंगिक!, दो ध्रुवों को लाए एक मंच

Leave a Reply