सचिन पायलट की जनसुनवाई में पहुंचा नन्हा समर्थक, पायलट ने भी दिया पूरा ‘सम्मान’: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने की जनसुनवाई, पायलट ने जयपुर स्थित अपने आवास पर की जनसुनवाई, आज की जनसुनवाई में सबका ध्यान खींचा एक नन्हें पायलट फैन ने, भीड़ में एक बच्चे ने पायलट की ओर बढ़ाया बुके, तो पायलट नहीं रोक पाए खुद को, पायलट ने भी अपने नन्हें समर्थक को दिया पूरा अटेंशन, जनसुनवाई में प्रदेश के दूर-दराज से पहुंचे थे फरियादी, पायलट ने सभी से की मुलाकात और सुने अभाव अभियोग, प्रदेशभर से आए युवा कार्यकर्ताओं में दिखा पायलट का क्रैज, युवा कार्यकर्ताओं ने ली पायलट के साथ सेल्फी

सचिन पायलट की जनसुनवाई में पहुंचा 'नन्हा' समर्थक
सचिन पायलट की जनसुनवाई में पहुंचा 'नन्हा' समर्थक

Leave a Reply