राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: भाजपा विधायक रूपाराम के साथ प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह, खाचरियावास के सरकारी बंगले पर हुई तीनों की मुलाकात, इससे पहले कल विश्वेन्द्र सिंह और बीजेपी विधायक रूपाराम के बीच हुई थी लम्बी मुलाकात, विश्वेन्द्र सिंह को माना जाता है सचिन पायलट का बेहद करीबी जबकि खाचरियावास अब जुड़ चुके हैं अशोक गहलोत गुट से, उसके ऊपर बीजेपी विधायक रूपाराम का साथ होना सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय, मुलाकात पर लगाए जा रहे सियासी कयास, हालांकि विश्वेन्द्र सिंह और प्रताप सिंह खाचरियावास दोनों ने बताया इसको सामान्य मुलाकात

Pratap Singh And Vishvendra Singh
Pratap Singh And Vishvendra Singh
Google search engine

Leave a Reply