‘वर्दी की इज्जत करना सीख लें पुलिस, वरना वर्दी नहीं दिखेगी.. आने वाला है कमलनाथ का समय’

शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा- अब तो झूठ को भी उनके झूठ से आने लगी है शर्म, भांडेर में चुनावी सभा को संबोधित किया कमलनाथ ने, कलेक्टर और एसडीएम को दी चेतावनी

Madhya Pradesh (10)
Madhya Pradesh (10)

Politalks.News/MadhyaPradesh. ‘कमलनाथ का समय आने वाला है. पुलिस वाले भी समझ जाएं और अपनी वर्दी की इज्जत करना सीख लें.. अन्यथा वर्दी नहीं दिखेगी.’ यह कहना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का. दतिया के भांडेर में एक चुनावी सभा में कमलनाथ ने पुलिस को निशाने पर लेते हुए ये बात कही. यहां कमलनाथ ने मंच से जिला प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर और एसडीएम जो काम कर रहे हैं वो ध्यान से सुन लें कि अब समय बदल गया है. लेकिन ताज्जूब की बात यह रही कि कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम एक बार भी नहीं लिया. फूलसिंह बरैया यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हैं जिनके लिए कमलनाथ ने जनता से वोट मांगे.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर निशाने पर लिया. अपना पुराना डायलॉग एक बार फिर इस्तेमाल करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज तो दोनों जेबों में नारियल लेकर घूम रहे, जहां मौका मिलता है, फोड़कर नई घोषणा करते हैं. अब तक 17 हजार घोषणाएं कर चुके हैं लेकिन शिवराज यह नहीं समझ रहे हैं कि अब घोषणाओं से कुछ होने वाला नहीं है. उनके झूठ से अब झूठ को भी शर्म आने लगी है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमलनाथ ने कहा, ‘प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी. भाजपा सरकार ने हमें भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश सौंपा. कौन सी चुनौती हमारे पास नहीं थी. इन्होंने खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई. खरीद फरोख्त हम भी कर सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि हम लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं. हमारा किसान भाई गायों से परेशान हैं इसलिए हमने गौशालाएं बनवाना शुरू किया. हमने बेरोजगारों को काम देने के लिए योजना शुरू की, बुजुर्गों को पेंशन की राशि हमने बढ़ाई. अगर कमलनाथ सरकार पांच साल चलती तो तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देते. आज की नौजवान पीढ़ी इंटरनेट की पीढ़ी है और हर अच्छा बुरा समझता है.’

यह भी पढ़ें: एमपी में कमलनाथ सरकार बनी तो कोरोना को घोषित करेंगे राजकीय आपदा: कांग्रेस

कमलनाथ ने आगे कहा कि खजाना खाली होने के बाद भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया. पहली बार में 21 लाख का कर्जा माफ हुआ, दूसरी किश्त की राशि 31 मार्च से मिलनी थी, उससे पहले ही सरकार गिरा दी गई, लेकिन हम वचनबद्ध हैं कि जैसे ही हमारी सरकार मप्र में आएगी हम सभी किसानों का कर्जा माफ करेंगे. बस इनकम टैक्स वालों का कर्जा माफ नहीं होगा.

कमलनाथ ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर और एसडीएम जो काम कर रहे हैं वो ध्यान से सुन लें कि अब समय बदल गया है. कमलनाथ का समय आने वाला है. पुलिस वाले भी समझ जाएं और अपनी वर्दी की इज्जत करना सीख लें अन्यथा वर्दी नहीं दिखेगी.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

अंत में सभा को पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, चुनावी प्रत्याशी फूलसिंह बरैया, देवाशीष जरारिया, रामकिंकर गुर्जर समेत तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.

चुनावी सभा में जेब कतरों की बल्ले बल्ले, एक की हुई धुनाई

कांग्रेस की आमसभा में चोर भी सक्रिए रहे. चोरों ने मौका पाकर भीड़ में फंसे लोगों की जेबें काटकर मोबाइल और पैसे निकाल लिए. जब आमसभा खत्म हुई और लोगों ने अपनी-अपनी जेबों में हाथ डाला तो खाली और कटी हुई जेब देखकर पसीना आ गया.

यह भी पढ़ें: एमपी उपचुनाव में कांग्रेस को कमलनाथ के मंगल कनेक्शन पर विश्वास तो नरोत्तम मिश्रा ने उड़ाई खिल्ली

हालत यह हो गई कि जिनके मोबाइल और नगदी चोरी हो गई, वे सीधे भांडेर थाने में पहुंच गए जिससे थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आमसभा में जेब पर हाथ साफ करते वक्त भीड़ ने एक युवक को पकड़ा और अच्छी तरह धुन दिया. बाद में उसे भांडेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

Leave a Reply