राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर: मानेसर होटल में जाने की राजस्थान एसओजी के अधिकारियों को मिली अनुमति, होटल ITC भारत में अंदर जाने की मिली अनुमति, पायलट खेमें के विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह का वॉइस सेम्पल लेने व पूछताछ के लिए पहुंची है एसओजी की टीम, हरियाणा पुलिस द्वारा पिछले एक घंटे से एसओजी के अधिकारियों को होटल के गेट पर ही गया था रोका, कुछ फॉर्मेलिटीज के बाद आखिर होटल के अंदर जाने की SOG को मिली इजाजत, पायलट खेमे के बागी विधायक ठहरे हैं होटल आईटीसी ग्रांड भारत में
RELATED ARTICLES