सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार के साथ साथ मीडिया पर उठाए सवाल, एक के बाद एक 3 ट्वीट्स कर कहा- राजस्थान सरकार सत्ता बचाने के लिए SOG का कर रही है दुरुपयोग, जबकि नेताओ पर हमले, धमकियों से जुड़े प्रकरण पुलिस थानों में फांक रहे हैं धूल, जनता के नहीं हो रहे हैं काम और ब्यरोक्रेट्स है हावी, सरकार कैद है होटलों में, कुछ निजी चैनल व पत्रकार स्वच्छ पत्रकारिता के सिद्धांतों को ताक में रखकर झूठी वाही-वाही लूटने के चक्कर मे मनगढ़त खबरों को कर रहे हैं प्रसारित, चूंकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में जनता का है विश्वास, ऐसे में इस तरह का अविवेकपूर्ण कृत्य उनकी साख पर जनता में सवालियां निशान खड़ा करता है, मैं जो कहता हूं वो करता हूँ और जनविरोधी अशोक गहलोत सरकार को अपदस्थ करने के लिए श्री सचिन पायलट ने जो बीड़ा उठाया उसमे में पायलट के साथ हूँ !

सांसद हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल
Google search engine