राजस्थान: नए 6 नगर निगमों में उप महापौर का चुनाव आज, सुबह 11 बजे तक कई उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, जयपुर हैरिटेज में कांग्रेस असलम फारुखी हैं उम्मीदवार, दो बार के पार्षद रह चुके हैं, जीत तय, बीजेपी ने महेंद्र ढलेत को मैदान में उतारा, जयपुर ग्रेटर में बीजेपी के पुनीत करनावत का डिप्टी मेयर बनना तय, कांग्रेस की ओर से कोटा उत्तर से सोनू कुरैशी और कोटा दक्षिण से पवन मीणा ने भरा पर्चा, कोटा दक्षिण से बीजेपी के योगेन्द्र खिंची ने भरा नामांकन, बीजेपी ने उत्तर में नहीं उतारा कोई प्रत्याशी, जोधपुर उत्तर से कांग्रेस के अब्दुल करीम जॉनी और बीजेपी के सुरेश जोशी ने भरा पर्चा, दक्षिण से कांग्रेस के गणपत सिंह राजपूत और किशनसिंह लड्ढा मैदान में
RELATED ARTICLES