Politalks.News/MP/JyotiradityaScindia. मध्य प्रदेश उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदादाओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इसके साथ ही सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जरूर निशाना साधा लेकिन कांग्रेस के खिलाफ प्रतिक्रिया देने से बचते हुए सिंधिया ने कहा- मैं अतीत में नहीं जीता हूं, वर्तमान और भविष्य में जीता हूं और वर्तमान में भाजपा का कार्यकर्ता हूं. कांग्रेस पार्टी मेरा अतीत है और मैं अतीत पर बात नहीं करना चाहूंगा. मीडिया के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि पिछले आठ महीने से मैं विनम्रता के पैमाने पर खड़ा रहा हूं. आज मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं इसलिए भाजपा से जुड़े प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा.
वहीं भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सफलता का राज स्पष्ट है, भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश की जनता है और उसकी सेवा है. दूसरा भाजपा में एक-एक कार्यकर्ता उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सबसे बड़ा नेता. तीसरा, जो अनुशासन भाजपा में है, एक लकीर खींची जाती है और फिर सब लोग उसी में जुट जाते हैं. उस एकजुटता को मैंने आठ महीने से प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया गया है, ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पार्टी का सदस्य हूं.
यह भी पढ़ें: 11 राज्यों के उपचुनावों में बजा बीजेपी का डंका, मध्यप्रदेश में कायम रहा सिंधिया का जलवा
सिंधिया ने आगे कहा कि मेरे पूज्य पिता की शुरुआत भी जनसंघ से हुई थी. 1971 में उन्होंने जनसंघ ज्वाइन किया था और 1980 में कांग्रेस में जुड़े थे. मेरी जिंदगी प्रगति, विकास और सेवा से जुड़ी है. जब एक निर्णायक मोड़ आता है, जब आप देखते हैं कि अन्याय हो रहा है, भ्रष्टाचार हो रहा है, वादाखिलाफी हो रही है, तब आपके पास दो उपाय होते हैं कि या तो मूकदर्शक बनकर उसका साथ दे दो या उसके खिलाफ खड़े हो जाओ. सिंधिया ने कहा कि जैसा कि कमलनाथ जी ने मुझे एक सलाह दी थी कि सड़क पर उतर जाओ तो मैं सड़क पर उतर गया.
भाजपा की जीत सत्य की जीत है
मध्यप्रदेश उपचुनाव में मिली शानदार जीत के लिए जनता का धन्यवाद देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा की जीत सत्य की जीत है, जनता के विश्वास की जीत है. मप्र के अन्नदाताओं की जीत है. सबसे ऊपर ये जीत जनता की जीत है. भाजपा प्रत्याशियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले जांबाज़ सिपाहियों, कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष VD शर्मा की सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की विकास नीति पर अपना विश्वास बरकरार रखने के लिए सभी देवतुल्य मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार.
गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
सिंधिया ने कहा कि पार्टी के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देने के लिए मैं राज्य की जनता का आभारी हूं और विकास, प्रगति, जन सेवा ही हमारा संकल्प रहेगा. सिंधिया ने कहा नतीजों ने साबित किया है कि गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. मेरी मंशा, आशा-अभिलाषा कभी कुर्सी की नहीं रही है. केवल एक ही मंशा है लोगों के दिल में जगह बनाना. सिंधिया ने कहा कि मैं भाजपा का एक आम कार्यकर्ता हूं और मेरा एक ही रास्ता है, जनसेवा और विकास का रास्ता.