राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में धरना दे रहे विधायकों से किया आग्रह, गांधीवादी तरीके से पेश आने की अपील, कहा- राज्यपाल है हमारे राजप्रमुख और संविधान के मुखिया, हम नहीं चाहते कोई टकराव, ऐसा देश के इतिहास में नहीं हुआ कभी कि राज्यपाल महोदय ने विधानसभा सेशन आहूत करने के लिए नहीं दी हो मंजूरी, राज्यपाल महोदय कैबिनेट के निर्णयों से होते हैं बाउंड, लगता है कि ऊपरी दबाव के कारण विधानसभा सत्र बुलाने के कैबिनेट के प्रस्ताव को अभी तक नहीं मिली है मंजूरी

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
Google search engine