राजस्थान: राजभवन में चल रहे घमासान पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- हमारे विधानसभा सत्र बुलाने की पहल का विपक्ष को भी करना चाहिए था स्वागत, हम कह रहे हैं कि पूरे सदन को हम विश्वास में लेंगे, कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर करेंगे चर्चा, हमारे संवैधानिक मुखिया राज्यपाल से हमने किया है विधानसभा सत्र शुरू करने का आग्रह, बिना किसी ऊपर के दबाव के राज्यपाल नहीं रोक सकते थे सत्र बुलाने के फैसले को, आज हमने फिर राज्यपाल से किया है निवेदन कि आप विधानसभा सत्र शुरू करने के फैसले को सुनाएं, लोगों में आक्रोश भी है कि सरकार इतने दिनों से है होटल में, कुछ हमारे साथी हरियाणा में बने हुए है बंधक
RELATED ARTICLES