राजस्थान की भजनलाल सरकार के बजट पर RLP प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में गांव, किसान व मजदूर का कल्याण करने से जुड़ी ठोस कार्ययोजनाओं का दिखा अभाव, बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा बार-बार केंद्र की योजनाओं का किया जा रहा था जिक्र, जिससे यह भी स्पष्ट हुआ की मुख्यमंत्री जी के नाम की पर्ची जिस तर्ज पर आई दिल्ली से, उसी तरह बजट भाषण भी टाइप होकर आया है दिल्ली से, बजट की अधिकतर घोषणाएं नहीं उतरेगी धरातल पर, मैं बजट पढ़ रहा था भाषण की प्रति को, उसमें नागौर जिले के मेड़ता व जायल क्षेत्र से संबंधित जिन सड़कों तथा खाटू में ROB की हुई घोषणा, उन कार्यों की स्वीकृति तो मार्च 2024 में ही हो चुकी थी CRIF योजना के अंतर्गत घोषणा, जिनके प्रस्ताव भी मेरे द्वारा सांसद के रूप में मेरे प्रथम कार्यकाल में ही केंद्र सरकार को भेजे जा चुके थे, ऐसे में स्वीकृत हो चुके कार्यों को पुन: बजट घोषणा का हिस्सा दिखाना यह साबित करता है की राजस्थान सरकार की अधिकतर बजट घोषणाएं हैं केवल दिखावा मात्र, मुख्यमंत्री भजनलाल ने जब बजट पूर्व किया संवाद, तब लगा था की प्रदेश में जमीनी स्तर पर व्यापत समस्याओं का समाधान करने की दिशा में करेंगे कार्य, लेकिन बजट भाषण में ऐसा कुछ नजर नहीं आया और इन तमाम बातों से यह भी स्पष्ट होता है की 5 साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी है केवल दिखावा मात्र, पूर्ववती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भाजपा ने किसान कर्ज माफी की घोषणा को लेकर 5 साल तक कांग्रेस का बनाया था मजाक, मैं अब भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं की अब तो आप हो शासन में, ऐसे में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी के संदर्भ में बजट में कोई भी बात क्यों नहीं की गई?
किसानों की कर्ज माफी करने, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, बूंद-बूंद सिंचाई योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले कृषि कनेक्शन को एक वर्ष में ही सामान्य श्रेणी में तब्दील करने जैसे निर्णय का अभाव इस बजट में नजर आया जो है दुर्भाग्यपूर्ण